DUSU इलेक्शन के लिए वोटिंग जारी, मतदान के लिए छात्रों में उत्साह

DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ 2024 के चुनाव के लिए कॉलेज स्तर पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में दाखिला लेने वाले नए छात्रों में वोटिंग को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

DUSU इलेक्शन 2024

DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के चुनाव आज है। हर साल नए सत्र के प्रवेश के बाद स्टूडेंट यूनियन के लिए चुनाव होता है। इस साल DUSU का चुनाव 27 सितंबर 2024 यानी आज है। दिल्ली विश्वविद्यालय से नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह से ही जारी है। इस साल करीब 1.40 लाख छात्र DUSU चुनाव में वोट करने के पात्र हैं। हर साल की तरह इस साल भी एबीवीपी और एनएसयूआई में बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। 2024 के DUSU इलेक्शन में आइसा और एसएफआई संयुक्त रूप से लड़ रहे हैं।

DUSU इलेक्शन की वोटिंग टाइमिंग

हाईकोर्ट की सख्ती के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 की वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गई है। सुबह की शिफ्ट में वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट यानी शाम की शिफ्ट में वोटिंग की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक चलेगी। वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी। लेकिन बता दें दिल्ली हाईकोर्ट की शर्त के अनुसार, मतगणना की प्रक्रिया और परिणाम की घोषणा सार्वजनिक संपत्तियों से उम्मीदवारों के पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने के बाद ही की जाएगी।

End Of Feed