DU Student Union Elections Result: NSUI और ABVP ने जीती 2-सीटें, जानें किसे मिला कौन सा पद

DU Student Union Elections Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। इस बार दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की है । उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP को जीत मिली है और अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर NSUI को जीत नशीब हुई है।

DU Student Union Elections Result: NSUI और ABVP ने जीती 2-सीटें, जानें किसे मिला कौन सा पद

DU Student Union Elections Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। इस बार दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की है । उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP को जीत मिली है और अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर NSUI को जीत नशीब हुई है। जानकारी के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप जीते हैं। वहीं, सचिव पद पर एबीवीपी के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश को जीत मिली है।

किसको मिले कितने वोट

एबीवीपी के मित्रविंदा कर्णवाल ने एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की हराया। कर्णवाल को कुल 8533 मत प्राप्त हुए। उनकी प्रतिद्वंदी नम्रता जेफ मीणा को 8240 वोट मिले। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 9348 वोट और एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 8699 वोट मिले। इस पद पर आइसा की सावी गुप्ता भी भाग्य आजमा रहीं थी। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह को कुल 9700 मत मिले, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को 7592 वोट मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited