Delhi University: कर्मचारियों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बनेगी नीति, 6 सदस्यों की समिति का हुआ गठन

दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने स्टाफ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग के संबंध में एक नीति बनाने वाली है। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें छह सदस्य शामिल होंगे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के संबंध में नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। आठ दिसंबर को जारी अधिसूचना में कहा गया है, कि विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी द्वारा कर्मचारियों के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग को लेकर नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह कदम सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय की आलोचना करने वाले शिक्षाविदों पर निगरानी के लिए उठाया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक शिक्षिका ने कहा हमारे में से कई लोग सोशल मीडिया मंच पर शिक्षकों के विस्थापन, पदोन्नति में देरी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में लिखते रहते हैं। ऐसी नीति हमारे अभिव्यक्ति के अधिकार पर अंकुश लगा सकती है।

समिति के सदस्यों में ये लोग शामिल

End Of Feed