दिल्ली से यूपी-बिहार जानें वाले यात्री ध्यान दें, अप्रैल-मई में बदला रहेगा कई ट्रेनों का शेड्यूल; ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन के निर्माण के चलते 12 से 26 अप्रैल तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

सांकेतिक फोटो
दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। 12 से 26 अप्रैल तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। दरअसल गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन निर्माण परियोजना चल रही है। इस वजह से दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
अप्रैल-मई के दौरान ट्रेनों में होगा बदलाव
डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को अप्रैल-मई के दौरान ट्रेनों में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य किया जाएगा। वहीं 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक का काम होगा। जिसके बाद 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग और रूट में बदलाव किया जाएगा।
ट्रेन संचालन में होगा सुधार
डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन तीसरी लाइन के बनने पर ट्रेन संचालन में सुधार देखने को मिलेगा। ट्रेनें तेज गति से और अधिक संख्या में चलाई जा सकेंगी। इसके अलावा मालगाड़ियों के संचालन में भी कमी देखने को मिलेगी।
इन ट्रेनों का बदला रूट
- ट्रेन नंबर 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस 24 अप्रैल को रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 02 मई को छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 01, 02 मई को बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 15280 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस 02 मई, 2025 को बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल ट्रेन का रूट 26 अप्रैल को बदला रहेगा।
- ट्रेन नंबर 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल को बदले रूट से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 24, 28 और 01 मई को बदले हुए रूट से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05578 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन 13 से 24, 27, 29, 30 अप्रैल और 01, 02, 04 मई, 2025 को निरस्त।
- ट्रेन नंबर 05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 10, 17, 24 अप्रैल और 01, 08 मई को रद्द।
- ट्रेन नंबर 05058 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11, 18, 25 अप्रैल और 02, 09 मई, 2025 को कैंसिल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे

'मैं तुम्हें मार दूंगा...', गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला शख्स गिरफ्तार

एक्सप्रेस-वे के नाम पर लगा दिया चूना, हड़प ले गए किसानों के 48 करोड़; हत्थे चढ़ा शातिरों का गैंग

Heatwave Alert: गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड! यूपी-बिहार में पारा 44 °C पार; दिल्ली में हाय तौबा मचाने को लू तैयार

'अगर हमास जैसा हमला होगा तो इजरायल जैसा बदला होगा...'; पहलगाम आतंकी हमले पर बोले रमेश बिधूड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited