Delhi UP Weather: प्रदूषण की चादर में लिपटी दिल्ली-यूपी, ठंड का इंतजार; जानें मौसम का ताजा अपडेट
Delhi UP Weather: दिल्ली और यूपी प्रदूषण की चादर में लिपटी है। वहीं, ठंड का नामोनिशान नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल इस सप्ताह तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है।
फाइल फोटो।
Delhi UP Weather: दिवाली की अगली सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ चुका है। दिल्ली यूपी में तेज धूप निकल रही है, जिससे नवंबर में भी गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि आईएमडी का अनुमान है नवंबर के पहले सप्ताह के बाद ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा। आइए, जानते हैं कि दिल्ली और यूपी में आज का मौसम कैसा रहने वाला है। इसके साथ ही प्रदूषण का लेवल क्या है, इसके बारे में भी जानेंगे।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
इन दिनों मैदानी इलाकों में कड़ी धूप निकल रही है। दिल्ली में भी कड़ी धूप खिली है। इससे उमस और गर्मी का एहसास हो रहा है। इसके साथ ही प्रदूषण होने की वजह से तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही आसमान साफ रहेगा। हालांकि, कल से दिल्ली का मौसम थोड़ा बदल सकता है और सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रह सकते हैं।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि कमोबेश दिल्ली की तरह ही यूपी के मौसम का हाल रहने वाला है। यूपी में भी फिलहाल ठंड के आसार बहुत कम दिख रहे हैं। आईएमडी ने बताया कि यूपी में 10 नवंबर के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। इससे पहले आसमान साफ रहेगा और ठंड पड़ने की संभावना काफी कम है।
दिल्ली में प्रदूषण की चादर
इधर, दिवाली पर पटाखों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर और बिगड़कर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया। दीपावली के एक दिन बाद शुक्रवार को पूरे एनसीआर में जहरीला धुआं छाया हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सुबह साढ़े सात बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 रहा। बता दें कि पूरी दिल्ली और एनसीआर के लगभग सभी क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 300 से 400 के बीच रहा।
कहां कितना रहा AQI
सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 353, आनंद विहार में 395, अशोक विहार में 387, बवाना में 392, बुराड़ी क्रॉसिंग में 395, चांदनी चौक में 395, मथुरा रोड में 371, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 372, आईजीआई एयरपोर्ट में 375, आईटीओ में 334, जहांगीरपुरी में 390, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 343, लोधी रोड में 314, मुंडका में 374, नजफगढ़ में 329, नेहरू नगर में 385, नॉर्थ कैंपस में 390, द्वारका में 352, ओखला फेज 2 में 369, पंजाबी बाग में 392, शादीपुर में 388, सोनिया विहार में 395, श्री अरबिंदो मार्ग में 314 और वजीरपुर में 389 रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 01 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली के दिल में प्रदूषण का पहरा, आतिशबाजी ने सासों में घोला जहर; हरियाणा-पंजाब में भी हाल खराब
आज का मौसम, 01 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-बिहार में छठ तक ठंड की एंट्री, इन राज्यों में बारिश के आसार; जानें आपके शहर का हाल
'पराली जलाना किसानों की मजबूरी', जानिए हरियाणा के किसान नेता ने सरकार से क्या मांग की
दिवाली पर दिल्ली में 300 से ज्यादा जगहों पर लगी आग, रातभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं
दिवाली के मौके पर ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इकोविलेज 1 में लगी भीषण आग, दूर तक दिखी लपटें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited