Delhi-UP Weather Updates: दिल्ली में प्रदूषण की चादर, यूपी में बारिश की फुहार; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: दिवाली के दौरान दिल्ली और यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है, एक ओर दिल्ली में जहां उमस, गर्मी और बढ़ते वायू प्रदूषण से लोगों को बुरा हाल है, वहीं यूपी के कई राज्यो में आज बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ दिवाली के बाद केरल, तमिलनाडू और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना जताई गई है-

Delhi up weather

दिल्ली यूपी का मौसम

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिवाली पर दिल्ली-यूपी का मौसम बदलने वाला है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई खराब बनी हुई है। दिल्ली में AQI काफी खतरनाक हो गई है। सुबह करीब 7 बजे से ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता 271 बना हुआ है। दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 431 तक पहुंच गया है, जो काफी खतरनाक है। वहीं, दिल्ली में आज भी मौसम गर्म रहने वाला है। मंगलवार को दिल्ली का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आज यूपी के प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर जगहों पर दिवाली के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में लोग वायु प्रदूषण से काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली का एक्यूआई 431 होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, आज दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की भी उम्मीद है। वही आसमान साफ रहेगा। इन दिनों दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ जाएगी।

ये भी जानें-Bihar Weather: दिवाली के साथ बिहार में ठंड की एंट्री, भागलपुर-बांका में हल्की बारिश; जानें अपने जिले का हाल

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। यूपी सहित देश के करीब सभी राज्यों में सुबह-शाम के वक्त हल्की ठंड क एहसास होने लगा है। इसके साथ ही आज यूपी के प्रयागराज सहित कुछ इलाकों में आज बारिश होने की भी संभावना है।

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी का मौसम बदल सकता है। जिससे कि यूपी के प्रयागराज, वारणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र और चंदौली में बारिश के आसार हैं।

दिल्ली का बढ़ता एक्यूआई
मुंडका 431 AQI
वजीरपुर420 AQI
आनंद विहार 372 AQI
जहांगीरपुरी 343 AQI
रोहिणी 324 AQI
शाहदरा 298 AQI
दिवाली के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और यूपी के साथ ही 31 अक्तूबर को कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल और तमिलनाडू में बारिश हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited