Delhi-UP Weather Updates: दिल्ली में प्रदूषण की चादर, यूपी में बारिश की फुहार; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: दिवाली के दौरान दिल्ली और यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है, एक ओर दिल्ली में जहां उमस, गर्मी और बढ़ते वायू प्रदूषण से लोगों को बुरा हाल है, वहीं यूपी के कई राज्यो में आज बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ दिवाली के बाद केरल, तमिलनाडू और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना जताई गई है-

दिल्ली यूपी का मौसम

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिवाली पर दिल्ली-यूपी का मौसम बदलने वाला है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई खराब बनी हुई है। दिल्ली में AQI काफी खतरनाक हो गई है। सुबह करीब 7 बजे से ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता 271 बना हुआ है। दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 431 तक पहुंच गया है, जो काफी खतरनाक है। वहीं, दिल्ली में आज भी मौसम गर्म रहने वाला है। मंगलवार को दिल्ली का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आज यूपी के प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर जगहों पर दिवाली के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में लोग वायु प्रदूषण से काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली का एक्यूआई 431 होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, आज दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की भी उम्मीद है। वही आसमान साफ रहेगा। इन दिनों दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ जाएगी।

End Of Feed