दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नेता जी ने शराब और रुपये बांटे या धमकी दी तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Delhi Vidhan Sabha Chunav (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025:नेता जी आपके वोट लेने के लिए शराब और रुपये दिए या किसी तरह की धमकी दी तो इन नंबरों पर कर शिकायत कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनकी पूरी लिस्ट हम यहां दे रहे हैं -

Delhi-Election Helpline Number

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत यहां करें

Delhi Vidhan Sabha Chunav (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रचार का दौर चल रहा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा सहित तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन फाइल कर रहे हैं। पूरी दिल्ली में आचार संहिता लागू है और ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन का कोई भी मामला सामने आता है तो उस पर चुनाव आयोग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव के दौरान घोषणाएं

चुनाव के लिए AAP, BJP और कांग्रेस की तरफ से अलग-अलग गारंटी दी जा रही हैं। महिलाओं को सम्मान राशि, पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का आश्वासन, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता सहित कई योजनाओं की घोषणा इन तीनों पार्टियों की ओर से की गई हैं। किसी भी पार्टी की तरफ से घोषित की गई योजनाएं और घोषणाएं तभी लागू होंगी, जब वह पार्टी दिल्ली में सत्ता में आएगी। बता दें कि यह घोषणाएं किसी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि यह उनके घोषणापत्र का हिस्सा होंगी।

ये भी पढ़ें - ये हैं देश के 10 सबसे सुस्त शहर, 3 तो दुनिया के टॉप पांच ट्रैफिक जाम वाली Cities में शामिल

ये योजनाएं आचार संहिता उल्लंघन क्यों नहीं?

दरअसल ऊपर बताई गई किसी भी पार्टी की घोषणा आचार संहिता उल्लंघन नहीं है। क्योंकि यह चुनावी घोषणाएं हैं, जिन्हें कोई भी पार्टी सत्ता में आने के बाद ही पूरा करेगी। कई अवसरों पर तो यह घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं ही रह जाती हैं, सत्ता में आने के बाद भी पार्टियों के लिए उन्हें पूरा करने की हिम्मत नहीं कर पाती हैं। अगर ऐसा ही कुछ कोई भी पार्टी मतदान से पहले देती है तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया जाएगा।

आचार संहिता का उल्लंघन क्या है?

चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा, किसी तरह का गिफ्ट, धमकी देना या शराब आदि बांटना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। ऐसा करने वाले उम्मीदवार और पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाई करता है। ऐसा करने वालों को पकड़ने के लिए चुनाव आयोग ने उड़नदस्तों का गठन किया है। यही नहीं दिल्ली के हर जिले में कंट्रोल रूप भी तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें - मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल के बीच चली मेट्रो, देखें ट्रायल का शानदार Video

आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की शिकायत के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली के हर जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आप भी आम नागरिक होने के नाते चुनाव आचार संहिता का कहीं पर उल्लंघन होते देखते हैं तो सीधे चुनाव आयोग को उसकी शिकायत कर सकते हैं।

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत यहां करें

S.No.जिलाकंट्रोल रूम का एड्रेसटोल फ्री नंबरफोन नंबर
1उत्तर-पश्चिमडीसी कार्यालय परिसर, कंझावला18001/1401011-20896323,60,61,62
2उत्तर-पूर्वजिला निर्वाचन अधिकारी ऑफिस, नंदनगरी1800111402011-22115289
3दक्षिणएसडीएम कार्यालय, एमबी रोड साकेत1800111403011-20860811
4मध्यजिला निर्वाचन अधिकारी ऑफिस, दरियागंज और1800111305011:23258455
सर सीवी रमन आईटीआई, धीरपुर1800111405011-23250151
5पूर्वडीडीएमए बिल्डिंग कार्यालय, शास्त्री नगर1800111406011-22010403
6पश्चिमजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, शिवाजी प्लेस, राजा गार्डन1800111407011-25107440
7उत्तरकोर्ट रूम, डीसी कार्यालय, अलीपुर1800111408011-20872012,13,14,15
8नई दिल्लीएनडीआरएफ भवन, जामनगर हाउस, शाहजहां रोड1800111409011-23075139
9शाहदराडीसी कार्यालय, नंद नगरी1800111310011-20824976
10दक्षिण-पश्चिमजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, कापसहेड़ा1800111307011-25065683
11दक्षिण-पूर्वजिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, लाजपत नगर1800111308011-20904901

शिकायत मिलने पर उड़न दस्ते में तैनात अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited