दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नेता जी ने शराब और रुपये बांटे या धमकी दी तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Delhi Vidhan Sabha Chunav (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025:नेता जी आपके वोट लेने के लिए शराब और रुपये दिए या किसी तरह की धमकी दी तो इन नंबरों पर कर शिकायत कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनकी पूरी लिस्ट हम यहां दे रहे हैं -

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत यहां करें

Delhi Vidhan Sabha Chunav (दिल्ली विधानसभा चुनाव) 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रचार का दौर चल रहा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा सहित तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन फाइल कर रहे हैं। पूरी दिल्ली में आचार संहिता लागू है और ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन का कोई भी मामला सामने आता है तो उस पर चुनाव आयोग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव के दौरान घोषणाएं

चुनाव के लिए AAP, BJP और कांग्रेस की तरफ से अलग-अलग गारंटी दी जा रही हैं। महिलाओं को सम्मान राशि, पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का आश्वासन, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता सहित कई योजनाओं की घोषणा इन तीनों पार्टियों की ओर से की गई हैं। किसी भी पार्टी की तरफ से घोषित की गई योजनाएं और घोषणाएं तभी लागू होंगी, जब वह पार्टी दिल्ली में सत्ता में आएगी। बता दें कि यह घोषणाएं किसी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि यह उनके घोषणापत्र का हिस्सा होंगी।

ये योजनाएं आचार संहिता उल्लंघन क्यों नहीं?

दरअसल ऊपर बताई गई किसी भी पार्टी की घोषणा आचार संहिता उल्लंघन नहीं है। क्योंकि यह चुनावी घोषणाएं हैं, जिन्हें कोई भी पार्टी सत्ता में आने के बाद ही पूरा करेगी। कई अवसरों पर तो यह घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं ही रह जाती हैं, सत्ता में आने के बाद भी पार्टियों के लिए उन्हें पूरा करने की हिम्मत नहीं कर पाती हैं। अगर ऐसा ही कुछ कोई भी पार्टी मतदान से पहले देती है तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया जाएगा।

End Of Feed