Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को ओवैसी की पार्टी विधानसभा चुनाव में दे सकती है टिकट

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान जो जेल में बंद है उसको टिकट दे सकती है।


शाहरुख पठान वही शख्स है जिसने दिल्ली दंगों के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमा गहमी के बीच खबर आ रही है कि ओवैसी की पार्टी दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को विधानसभा का टिकट दे सकती है। एआईएमआईएम के दिल्ली प्रमुख शोएब जमाई ने दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की है।

शोएब जमई ने एक्स पर लिखा, 'पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है।'

शाहरुख पठान अभी जेल में बंद है

शाहरुख पठान वही शख्स है जिसने दिल्ली दंगों के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी, गौर हो कि दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान फिलहाल जेल में हैं, अगर उसे AIMIM की तरफ से टिकट मिलता है तो वह जेल में रहते हुए ही इस चुनाव लड़ सकता है वहीं शाहरुख पिछले साल अक्टूबर में जमानत पर बाहर आया था।

End Of Feed