Delhi News: दिल्ली विधानसभा में अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित, कही गईं ये बातें

Delhi News: अध्यक्ष के पास एक मौखिक प्रस्ताव पेश किया गया, जिन्होंने इसे सदन के समक्ष रखा और इसे मंजूरी दे दी गई। अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं सचिव से सदन में पारित इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव को भेजने का आग्रह करता हूं कि नियम 280 के तहत सभी अधिकारी यहां उपस्थित रहें।’’

दिल्‍ली समाचार। (सांकेतिक फोटो)

Delhi News: दिल्ली विधानसभा ने नियम 280 के तहत सदन में लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए जाने के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने पेश किया। दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट के अनुसार, नियम 280 विधानसभा सदस्यों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।

संबंधित खबरें

उन्होंने प्रस्ताव पेश करने से पहले कहा, ‘‘शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान मैंने कहा था कि जब हम सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं तो अधिकारियों को सदन की दर्शक दीर्घा में मौजूद रहना चाहिए। लेकिन, आज भी यहां स्थिति वैसी ही है।’’ गोयल ने कहा कि तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर चर्चा के दौरान कुछ अधिकारी तो मौजूद हैं, लेकिन पूरी संख्या में नहीं। गोयल ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय, आज मैं आपसे आग्रह करता हूं, कृपया यह सुनिश्चित करें कि अधिकारी उपस्थिति हों, तभी मैं अपने प्रश्न उठाऊंगा।’’ इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष के पास एक मौखिक प्रस्ताव पेश किया, जिन्होंने इसे सदन के समक्ष रखा और इसे मंजूरी दे दी गई। अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं सचिव से सदन में पारित इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव को भेजने का आग्रह करता हूं कि नियम 280 के तहत सभी अधिकारी यहां उपस्थित रहें।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed