दिल्ली की 'विधवा कॉलोनी' का बदला गया नाम; जानें क्या मिला नया नाम
Delhi Vidhwa Colony Renamed: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी दिल्ली स्थित ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया है। पिछले वर्ष नवंबर में सक्सेना ने अधिकारियों को यहां के निवासियों के सुझाव के अनुसार ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलने का निर्देश दिया था।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फोटो साभार: @LtGovDelhi)
Delhi Vidhwa Colony Renamed: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी दिल्ली स्थित ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया है। इस कॉलोनी में मुख्य रूप से 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ित रहते हैं।
माता गुजरी कॉलोनी
पिछले वर्ष नवंबर में सक्सेना ने अधिकारियों को यहां के निवासियों के सुझाव के अनुसार ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलने का निर्देश दिया था। उप राज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि पश्चिमी दिल्ली में दुखद घटना के बाद नामित ‘विधवा कॉलोनी’ का नाम बदलकर गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी मां माता गुजरी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर से ठिठुरते दिखे लोग; जानें मौसम का हाल
क्यों बदला गया नाम?
उन्होंने कहा कि कॉलोनी का नाम यह इसलिए रखा गया, क्योंकि वहां रहने वाले अधिकतर लोग 1984 में हुए नृशंस सिख विरोधी दंगों के दौरान मारे गए लोगों की विधवाएं थीं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिजनों को नियुक्ति के प्रस्ताव भी वितरित किए गए, तथा इससे पहले भर्ती के लिए पात्रता में लंबे समय से लंबित छूट को भी मंजूरी दी गई।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited