Delhi News: महंगा हुआ पानी और सीवर का कनेक्शन, जानें आपकी जेब पर कितना बढ़ने वाला है बोझ
दिल्ली जल बोर्ड ने रिहायशी, कर्मशल और इंस्टिट्यूशनल इलाकों में पानी और सीवर के कनेक्शन का इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज बढ़ा दिया है। इसमें 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है और एक अप्रैल से ये दरें लागू हो गई हैं।
पानी और सीवर कनेक्शन की दरें बढ़ीं (फोटो साभार - ट्विटर)
Delhi News: दिल्ली में अब पानी और सीवर का कनेक्शन महंगा हो गया है। दिल्ली के रिहायशी, कर्मशल या इंस्टिट्यूशनल इलाकों में वॉटर और सीवर कनेक्शन के लिए लोगों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज में वार्षिक वृद्धि का एलान किया है। इसके तहत जल बोर्ड ने पानी और सीवर कनेक्शन की दर में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। यह शुल्क 200 वर्गमीटर से अधिक जमीन पर किए गए निर्माण के कनेक्शन परलागू होगा।
यहां पढ़ें - अगले महीने बनकर तैयार हो जाएगा दिल्ली का ये फुट ओवर ब्रिज
रिहायशी इलाकों के लिए नई दर
नई दरों के अनुसार ए और बी कैटिगरी के रिहायशी इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज को 243,11 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। यह दर पहले 231.53 रुपये प्रति वर्ग फीट थी, जिसमें अब 11.58 रुपये प्रति वर्ग फीट की बढ़ोत्तरी हुई है। सी कैटिगरी की कॉलोनी के लिए पानी के कनेक्शन का शुल्क 182.33 रुपये प्रति वर्ग फिट हुआ है। वहीं डी कैटिगरी की कॉलोनियों के लोगों को अब 121.55 रुपये प्रति वर्ग फिट देने होंगे। ई से लेकर एच कैटेगरी की कॉलोनियों का पानी कनेक्शन शुल्क 60.77 रुपये प्रति वर्ग फिठ हो गया है।
कमर्शनल और इंस्टिट्यूशनल इलाकों के लिए नई दरें
कमर्शल इलाकों में ए और बी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए पानी कनेक्शन का चार्ज 425.43 रुपये प्रति वर्ग फिट, सी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 303.88 रुपये प्रति वर्ग फिट, डी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 182.33 रुपये प्रति वर्ग फिट और ई से एच तक की कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 121.55 रुपये प्रति वर्ग फिट है। वहीं इंस्टिट्यूशनल इलाकों की ए और बी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए पानी के कनेक्शन का चार्ज 303.88 रुपये प्रति वर्ग फिट, सी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 243.11 रुपये प्रति वर्ग फिट, डी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 151.94 रुपये प्रति वर्ग फिट और ई से एच तक की कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 91.16 रुपये प्रति वर्ग फिट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं CM आतिशी, दिल्ली LG ने AAP सुप्रीमो पर कसा तंज
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
बिहार में बड़ा हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत
Delhi में CCCC ग्रैंड फिनाले की शुरूआत, देश के टॉप स्कूलों की 39 टीमों ने लिया भाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited