Delhi News: महंगा हुआ पानी और सीवर का कनेक्शन, जानें आपकी जेब पर कितना बढ़ने वाला है बोझ
दिल्ली जल बोर्ड ने रिहायशी, कर्मशल और इंस्टिट्यूशनल इलाकों में पानी और सीवर के कनेक्शन का इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज बढ़ा दिया है। इसमें 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है और एक अप्रैल से ये दरें लागू हो गई हैं।
पानी और सीवर कनेक्शन की दरें बढ़ीं (फोटो साभार - ट्विटर)
Delhi News: दिल्ली में अब पानी और सीवर का कनेक्शन महंगा हो गया है। दिल्ली के रिहायशी, कर्मशल या इंस्टिट्यूशनल इलाकों में वॉटर और सीवर कनेक्शन के लिए लोगों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज में वार्षिक वृद्धि का एलान किया है। इसके तहत जल बोर्ड ने पानी और सीवर कनेक्शन की दर में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। यह शुल्क 200 वर्गमीटर से अधिक जमीन पर किए गए निर्माण के कनेक्शन परलागू होगा।
यहां पढ़ें - अगले महीने बनकर तैयार हो जाएगा दिल्ली का ये फुट ओवर ब्रिज
रिहायशी इलाकों के लिए नई दर
नई दरों के अनुसार ए और बी कैटिगरी के रिहायशी इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज को 243,11 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। यह दर पहले 231.53 रुपये प्रति वर्ग फीट थी, जिसमें अब 11.58 रुपये प्रति वर्ग फीट की बढ़ोत्तरी हुई है। सी कैटिगरी की कॉलोनी के लिए पानी के कनेक्शन का शुल्क 182.33 रुपये प्रति वर्ग फिट हुआ है। वहीं डी कैटिगरी की कॉलोनियों के लोगों को अब 121.55 रुपये प्रति वर्ग फिट देने होंगे। ई से लेकर एच कैटेगरी की कॉलोनियों का पानी कनेक्शन शुल्क 60.77 रुपये प्रति वर्ग फिठ हो गया है।
कमर्शनल और इंस्टिट्यूशनल इलाकों के लिए नई दरें
कमर्शल इलाकों में ए और बी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए पानी कनेक्शन का चार्ज 425.43 रुपये प्रति वर्ग फिट, सी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 303.88 रुपये प्रति वर्ग फिट, डी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 182.33 रुपये प्रति वर्ग फिट और ई से एच तक की कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 121.55 रुपये प्रति वर्ग फिट है। वहीं इंस्टिट्यूशनल इलाकों की ए और बी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए पानी के कनेक्शन का चार्ज 303.88 रुपये प्रति वर्ग फिट, सी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 243.11 रुपये प्रति वर्ग फिट, डी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 151.94 रुपये प्रति वर्ग फिट और ई से एच तक की कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 91.16 रुपये प्रति वर्ग फिट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited