Delhi News: महंगा हुआ पानी और सीवर का कनेक्शन, जानें आपकी जेब पर कितना बढ़ने वाला है बोझ

दिल्ली जल बोर्ड ने रिहायशी, कर्मशल और इंस्टिट्यूशनल इलाकों में पानी और सीवर के कनेक्शन का इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज बढ़ा दिया है। इसमें 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है और एक अप्रैल से ये दरें लागू हो गई हैं।

पानी और सीवर कनेक्शन की दरें बढ़ीं (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi News: दिल्ली में अब पानी और सीवर का कनेक्शन महंगा हो गया है। दिल्ली के रिहायशी, कर्मशल या इंस्टिट्यूशनल इलाकों में वॉटर और सीवर कनेक्शन के लिए लोगों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज में वार्षिक वृद्धि का एलान किया है। इसके तहत जल बोर्ड ने पानी और सीवर कनेक्शन की दर में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। यह शुल्क 200 वर्गमीटर से अधिक जमीन पर किए गए निर्माण के कनेक्शन परलागू होगा।

रिहायशी इलाकों के लिए नई दर

नई दरों के अनुसार ए और बी कैटिगरी के रिहायशी इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज को 243,11 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। यह दर पहले 231.53 रुपये प्रति वर्ग फीट थी, जिसमें अब 11.58 रुपये प्रति वर्ग फीट की बढ़ोत्तरी हुई है। सी कैटिगरी की कॉलोनी के लिए पानी के कनेक्शन का शुल्क 182.33 रुपये प्रति वर्ग फिट हुआ है। वहीं डी कैटिगरी की कॉलोनियों के लोगों को अब 121.55 रुपये प्रति वर्ग फिट देने होंगे। ई से लेकर एच कैटेगरी की कॉलोनियों का पानी कनेक्शन शुल्क 60.77 रुपये प्रति वर्ग फिठ हो गया है।

कमर्शनल और इंस्टिट्यूशनल इलाकों के लिए नई दरें

कमर्शल इलाकों में ए और बी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए पानी कनेक्शन का चार्ज 425.43 रुपये प्रति वर्ग फिट, सी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 303.88 रुपये प्रति वर्ग फिट, डी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 182.33 रुपये प्रति वर्ग फिट और ई से एच तक की कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 121.55 रुपये प्रति वर्ग फिट है। वहीं इंस्टिट्यूशनल इलाकों की ए और बी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए पानी के कनेक्शन का चार्ज 303.88 रुपये प्रति वर्ग फिट, सी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 243.11 रुपये प्रति वर्ग फिट, डी कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 151.94 रुपये प्रति वर्ग फिट और ई से एच तक की कैटेगरी की कॉलोनी के लिए 91.16 रुपये प्रति वर्ग फिट है।

End Of Feed