Delhi Water Supply Cuts: दिल्ली वाले स्टोर करके रख लें पानी, इन इलाकों में 2 दिन बाधित रहेगी वॉटर सप्लाई

Delhi Water Cut Updates: राजधानी दिल्ली के कैलाश नगर, सराय काले खां समेत कई क्षेत्रों में 18 से 19 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Delhi Water Cut Updates

दिल्ली में वॉटर सप्लाई बाधित

दिल्ली: राजाधानी के लोगों को 18 जनवरी की सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र में फ्लोमीटर स्थापना और रख-रखाव कार्य की वजह से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने का नोटीफिकेशन जारी हुआ है। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्वीट हैंडल पर जानकारी साझा की है। बोर्ड का कहना है कि 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लिहाजा, लोगों को सलाह दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा पानी स्टोर कर लें, ताकि, दो दिन ज्यादा दिक्कतें न हो। आइये जानते हैं कि किन-किन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

16 घंटे तक पानी की किल्लत

हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, जो नोटिस जल बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फ्लोमीटर को इन्स्टॉल करना है। लिहाजा, मेंटेनेंस के काम की वजह से करीब 16 घंटे तक पानी की किल्लत रहेगी। लिहाजा, लोग पानी स्टोर करके रख लें, ताकि रोजमर्रा के कामों के लिए पानी की ज्यादा दिक्कत न हो। कहा गया है कि 18 जनवरी की सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक पानी की दिक्कत रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जलबोर्ड के मुताबिक, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंद कुंज, देवली, अम्बेडकर नगर, ओखला, कालकाजी और गोविंदपुरी में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

16 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति प्रभावित

इसके अतिरिक्त 18 जनवरी से श्याम नगर कॉलोनी, ओखला, सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, मालवीय नगर, छतरपुर और NDMC के इलाके में 16 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इससे पहले भी पांच और छह जनवरी को राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत से जूझना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited