Delhi Water Supply Cuts: दिल्ली वाले स्टोर करके रख लें पानी, इन इलाकों में 2 दिन बाधित रहेगी वॉटर सप्लाई

Delhi Water Cut Updates: राजधानी दिल्ली के कैलाश नगर, सराय काले खां समेत कई क्षेत्रों में 18 से 19 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

दिल्ली में वॉटर सप्लाई बाधित

दिल्ली: राजाधानी के लोगों को 18 जनवरी की सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र में फ्लोमीटर स्थापना और रख-रखाव कार्य की वजह से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने का नोटीफिकेशन जारी हुआ है। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्वीट हैंडल पर जानकारी साझा की है। बोर्ड का कहना है कि 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लिहाजा, लोगों को सलाह दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा पानी स्टोर कर लें, ताकि, दो दिन ज्यादा दिक्कतें न हो। आइये जानते हैं कि किन-किन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

16 घंटे तक पानी की किल्लत

हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, जो नोटिस जल बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फ्लोमीटर को इन्स्टॉल करना है। लिहाजा, मेंटेनेंस के काम की वजह से करीब 16 घंटे तक पानी की किल्लत रहेगी। लिहाजा, लोग पानी स्टोर करके रख लें, ताकि रोजमर्रा के कामों के लिए पानी की ज्यादा दिक्कत न हो। कहा गया है कि 18 जनवरी की सुबह 10 बजे से 19 जनवरी की सुबह तक पानी की दिक्कत रहेगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जलबोर्ड के मुताबिक, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंद कुंज, देवली, अम्बेडकर नगर, ओखला, कालकाजी और गोविंदपुरी में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

End Of Feed