Delhi Water Cut: भर कर रख लें बाल्टी ड्रम, कल दिल्ली के कई इलाकों में नहीं आएगा जल, जानें क्यों

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार 16 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग के सालाना काम के चलते 16 जनवरी को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

(सांकेतिक फोटो)

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार 16 जनवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि, जल आपात स्थितियों के अनुरोध पर टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग के सालाना काम के चलते 16 जनवरी को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। लिहाजा, बुधवार की रात तक लोग पानी का भंडारण कर लें, ताकि ज्यादा समस्या न हो।

इन नंबरों पर करें कॉल

दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं। बोर्ड का कहना है कि लोग सेंटर कंट्रोल रूम (1916) केवल पार्क वाटर इमरजेंसी (27681578), बुराड़ी वाटर इमरजेंसी (27619244) पर पानी के टैंकर की मांग के लिए कॉल कर सकते हैं। इससे पहले भी यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी।

इस बीच डीडीए ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर विभाग की आवासीय कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड के कारण लंबे समय से लंबित जल संकट के मामले में दखल देने के अनुरोध किया है, ताकि समस्या का समाधान हो सके। उधर, डीडीए उपाध्यक्ष ने पत्र लिखकर कहा कि विभाग ने 23 जलापूर्ति और सीवरेज योजनाओं के लिए 1059 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा शुल्क चुकाया। फिर भी दिल्ली जल बोर्ड ने इन योजनाओं को मंजूरी नहीं दी। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, इतना ही नहीं द्वारका, रोहिणी, कालाकाजी, वसंत कुंज, जसोला और नरेला इत्यादि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी नहीं की है।

End Of Feed