दिल्ली में जल संकट! आज से कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद; हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इससे उन इलाकों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां से पानी के टैंकर के लिए मदद मांगी जा सकती है। देखें कि कहां-कहां पानी नहीं आएगा-
दिल्ली में पानी की कमी
Delhi Water Supply Cut: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 11 नवंबर को कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने खुद ही इसकी घोषणा की है कि शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी। यह कटौती रोहिणी सेक्टर 7 बीपीएस की 700 मिमी व्यास वाली आउटलेन लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के कारण हो रही है। हालांकि, जल आपूर्ति नहीं होने पर लोगों के लिए अन्य व्यवस्थाएं की गई है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जहां से मदद मांगी जा सकती है।
कहां-कहां प्रभावित होगी पानी की आपूर्ति?
रोहिणी सेक्टर 6
रोहिणी सेक्टर 7
रोहिणी सेक्टर 8
आसपास के इलाके
कब से कब तक रहेगी समस्या?
आपको बता दें कि पानी की आपूर्ति सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक प्रभावित रहेगी। अगर सोमवार सुबह पानी आता है तो उसका दबाव बहुत कम होगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर: 1916
मंगोलपुरी के लिए: 01127915965
पश्चिम विहार के लिए: 01125281197
शैली ओबेरॉय ने किया निरीक्षण
इधर, दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने रोहिणी जोन में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और कूड़े के उचित निपटान को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कूड़ा बिखरा हुआ है। अनधिकृत रूप से डंपिंग की जा रही है। गंदगी के हालात बन रहे हैं और सर्विस लेन में कूड़ा फैल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों पर कूड़ा दिखाई न दे, इसके लिए तुरंत समाधान निकालें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ढलान वाले घरों के चारों ओर अस्थायी बाउंड्री बनाकर कूड़ा बिखरने से रोकने के उपाय किए जाएं और दिन में दो बार कूड़ा उठाया जाए।
इन जगहों का निरीक्षण किया गया
बता दें कि शैली ओबेरॉय ने रोहिणी जोन के मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, नांगलोई, बुद्ध विहार और रोहिणी इलाकों में कूड़ा बिखरने और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य इन इलाकों में कूड़ा-संवेदनशील स्थानों की स्थिति का मूल्यांकन करना और सफाई और बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए तत्काल उपाय लागू करना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
कोलकाता के संध्या बाजार में लगी आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं
Delhi: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए फिर चला ऑपरेशन 'कवच', 1000 आरोपी गिरफ्तार
अब हर शादी-ब्याह में मेहमान बनकर आएगी आगरा पुलिस, जानें क्या है इसकी वजह
Delhi Bus Marshal: तुरंत बहाल किए जाएं बस मार्शल, दिल्ली कैबिनेट ने LG से की सिफारिश
Lucknow: ATS की महिलाकर्मी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़, बीच-बचाव करने आए पति को भी पीटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited