Delhi Monsoon Update: राहत बनकर आई बारिश, दिल्ली-NCR का मौसम हुआ सुहावना; सूरज के तेवर ठंडे करेगा मानसून
Delhi Monsoon Update: हल्की बारिश के बाद सुहावनी सुबह ने दी दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत दी है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जताया है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
Delhi Monsoon Update: उत्तर भारत में गर्मी के कहर के बीच अब राहत की उम्मीद नजर आ रही है। आने वाले सप्ताह में बारिश की बौछारें गर्मी पर चोट करने आ रही हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे समय से भीषण गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए बृहस्पतिवार की सुबह सुहावनी रही और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली में दिन के दौरान बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है।
यह जरूर पढ़ें - गले मिलने को तैयार राजधानी-उपराजधानी, खुलने वाला है 701 KM लंबा 'समृद्धि' वाला एक्सप्रेसवे
धूल भरी आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर से पहले दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) और आसपास के भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। उसने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहने, बारिश होने और धूल भरी आंधी आने की संभावना जताई है।दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया। साथ ही न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम, इन जिलों में होगी आंधी-बारिश; अलर्ट जारी, जानें आज का हाल
लू से 50 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई हिस्से लंबे समय से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिससे तापघात से होने वाली मौतों के आंकड़ों भी वृद्धि हुई। इसके बाद केंद्र ने अस्पतालों को ऐसे मरीजों के लिए विशेष इकाइयां स्थापित करने का परामर्श जारी किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से जुड़े 50 लोगों के शव मिले।
यह भी पढे़ं - Bihar Weather Forecast: बिहार को गर्मी से राहत! आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री
वायु गुणवत्ता रही कुछ ऐसी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 214 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited