Delhi Weather News: दिल्ली वालों पर दोहरा सितम, एक तरफ कंपकंपाती ठंड और दूसरी तरफ सांस पर आफत

Delhi Weather News: दिल्ली में तापमान गिरता जा रहा है और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। लगातार कम होते तापमान के कारण ठंड और कोहरा भी बढ़ रहा है। दूसरी तरफ वायु की गुणवत्ता अभी भी बहुत खराब की श्रेणी में बनी हुई है।

Delhi Weather Forecast Lowest Temperature of Season Recorded in City Pollution also Increased

ठंड और प्रदूषण की मार झेल रहा है दिल्ली

Delhi Weather News: दिल्ली में ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण में भी कोई कमी नहीं आ रही है। बढ़ता प्रदूषण और ठंड दिल्लीवासियों के लिए कई मुसीबत पैदा कर रहा है। ठंड के साथ कोहरे भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया है। जो इस मौसम का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो, दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बीते दिनों की बात करें तो बुधवार को दिल्ली का तापमान 7.4 दर्ज किया गया था, वहीं मंगलवार के दिन तापमान 6.8 था, जो बुधवार की तुलना में कम था। सोमवार को दिल्ली का तापमान 6.5 दर्ज किया गया था और आज यानी 14 दिसंबर को राजधानी का तापमान गिर कर 6.2 पर आ गया है, जो अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम है।

प्रदूषण की मार

ठंड की मार के साथ दिल्ली प्रदूषण की मार भी झेल रही है। दिल्ली की हवा अभी भी बहुत खराब है। हवा की धीमी रफ्तार की वजह से प्रदूषण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सुबह 6:30 बजे दिल्ली का AQI चेक कर वायु को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है। आंकड़ों की माने तो दिल्ली का AQI 358 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस की जानकारी के अनुसार आने वाली तीन दिनों यानी 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है।

एक्यूआई सूचांक

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली में फिलहार एक्यूआई 301 से 400 के बीच यानी 'बहुत खराब'की श्रेणी में बना हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited