Delhi Rain Alert: इस वीकेंड दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; मानसून की डेट आई सामने
Delhi Rain Alert: दिल्ली में इस वीकेंड पर जमकर बारिश होने वाली है। आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में 29 और 30 जून को भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आईएमडी ने दिल्ली में मानसून के आने की अनुमानित तिथि भी जारी की है।
फाइल फोटो।
- दिल्ली में 29-30 जून को होगी भारी बारिश।
- दिल्ली में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी।
- गुरुवार सुबह बारिश के बाद बदला मौसम।
Delhi Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, इससे भी अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली में वीकेंड पर भारी बारिश होने जा रही है। ऐसा मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। कहा गया है कि दिल्ली में वीकेंड पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली।
दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में कब आएगा मानसून?
आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 64.5 मिलीमीटर (मिमी) से 124.4 मिमी के बीच बारिश को भारी बारिश जबकि एक दिन में 124.5 मिमी से 244.4 मिमी के बीच बारिश को बहुत भारी बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि मानसून के इस वीकेंड दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
वीकेंड पर जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को दिल्ली में बहुत भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने और निचले इलाकों में जलभराव का पूर्वानुमान जताया है। मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मानसून 26 जून को दिल्ली पहुंचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited