Delhi Rain Alert: इस वीकेंड दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; मानसून की डेट आई सामने

Delhi Rain Alert: दिल्ली में इस वीकेंड पर जमकर बारिश होने वाली है। आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में 29 और 30 जून को भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आईएमडी ने दिल्ली में मानसून के आने की अनुमानित तिथि भी जारी की है।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में 29-30 जून को होगी भारी बारिश।
  • दिल्ली में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी।
  • गुरुवार सुबह बारिश के बाद बदला मौसम।

Delhi Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, इससे भी अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली में वीकेंड पर भारी बारिश होने जा रही है। ऐसा मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। कहा गया है कि दिल्ली में वीकेंड पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली।

दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में कब आएगा मानसून?

आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 64.5 मिलीमीटर (मिमी) से 124.4 मिमी के बीच बारिश को भारी बारिश जबकि एक दिन में 124.5 मिमी से 244.4 मिमी के बीच बारिश को बहुत भारी बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि मानसून के इस वीकेंड दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

End Of Feed