Delhi Coldwave Weather: दिल्ली में कम नहीं होगा ठंड का सितम, सीजन की पहली शीतलहर की हुई शुरुआत
Delhi Coldwave Weather:: दिल्ली में ठंड में कोई राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 4.9 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली में शीतलहर
Delhi Coldwave Weather:दिल्ली में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गिरता तापमान दिल्लीवालों की मुसीबत और बढ़ा रहा है। इसी बीच सीजन की पहली शीतलहर की भी शुरुआत हो गई है। दिल्ली में कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4.9 तो अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। ये सामान्य से बहुत कम है। कंपकंपाती सर्दी और कोहरा लोगों को अब परेशान करने लगा है। हालांकि दिल्ली में अब दोपहर के समय मौसम कुछ हद तक साफ रहता है, जिससे सूरज की खिली हुई धूप लोगों को मिल रही है।
पिछले कई दिनों बाद दिखी सूरज की धूप लोगों को कुछ हद तक राहत दे रही है। दिल्ली में जहां अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 8.3 तक दर्ज किया गया है। तापमान के गिरने से लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
संबंधित खबरें
दिल्ली में बढ़ेगा ठंड का कहर ( Delhi Weather Forecast )
मिली जानकारी के अनुसार ठंड वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद और बढ़ सकती है। बता दें कि 6 व 7 जनवरी के आसपास पहाड़ी क्षेत्र पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। अगर इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी होती है, जिसकी बहुत अधिक संभावना है तो दिल्ली में ठंड के स्तर में और इजाफा होगा।
कोहरे को लेकर अलर्ट जारी ( Fog Alert in Delhi)
दिल्ली लगातार कई दिनों से कोहरे की मार झेल रहे हैं और बता दें कि आने वाले दिनों में कोहरे से राहत मिलने के आसार भी कम है। दिल्ली में घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। फिलहाल मौसम विभाग ने कोहरा हल्के होने की संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited