Delhi में सीजन की सबसे सर्द सुबह, जानें कितना रहा राजधानी में टेम्‍परेचर और कब तक रहेगा सर्दी का स‍ितम

Delhi Weather Forecast and Temperature Today:दिल्ली में आज की सुबह कोहरे के साथ हुई है और मौसम विभाग के मुताबिक, ये हालात यूहीं आने वाले 3 से 4 दिन तक बरकरार रहने वाले हैं।जहां एक तरफ सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई तो वहीं बेघर लोगों ने सड़कों पर आग जलाकर जैसे-तैसे अपनी रात काटी।

Delhi Cold Wave

दिल्ली में आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा (फोटो-AP)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Delhi Weather Forecast and Temperature Today: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जीना मुहाल कर रही है। राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में गुरुवार सुबह लोधी रोड तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस (Delhi Temperature ) रहा जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। भीषण ठंड के बीच लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग ने भी बता दिया है कि अगले 4-5 दिन तक उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंड का ओवरडोज जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो 6 और 7 जनवरी को सर्दी और बढ़ जाएगी और इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह-सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही है जिसका असर सड़कों पर देखने को मिला और वाहनों की रफ्तार कम होने से कई जगह पर जाम वाली स्थिति हो गई। इससे पहले बुधवार को नोएडा का तापमान 5 डिग्री रहा जबकि अमृतसर का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा। शिमला में पारा माइनस 3 डिग्री रहा और लखनऊ में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान के चूरू में तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

प्रदूषण का डबल अटैक

इससे पहले बुधवार को दिल्ली पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई इलाकों से ज्यादा ठंडी रही। देहरादून और नैनीताल का तापमान भी दिल्ली के मुकाबले गर्म रहा।जम्मू का तापमान भी दिल्ली से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले 3 दिन ठंड और बढ़ेगी। इस बीच दिल्ली वालों को प्रदूषण भी परेशान कर रहा है। दिल्ली का एक्यूआई लगातार 300 के पार बना हुआ है। सर्दी और प्रदूषण का डबल अटैक अस्थमा के मरीज और बच्चों के लिए ज्यादा घातक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited