Delhi में सीजन की सबसे सर्द सुबह, जानें कितना रहा राजधानी में टेम्‍परेचर और कब तक रहेगा सर्दी का स‍ितम

Delhi Weather Forecast and Temperature Today:दिल्ली में आज की सुबह कोहरे के साथ हुई है और मौसम विभाग के मुताबिक, ये हालात यूहीं आने वाले 3 से 4 दिन तक बरकरार रहने वाले हैं।जहां एक तरफ सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई तो वहीं बेघर लोगों ने सड़कों पर आग जलाकर जैसे-तैसे अपनी रात काटी।

दिल्ली में आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा (फोटो-AP)

Delhi Weather Forecast and Temperature Today: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जीना मुहाल कर रही है। राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में गुरुवार सुबह लोधी रोड तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस (Delhi Temperature ) रहा जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। भीषण ठंड के बीच लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग ने भी बता दिया है कि अगले 4-5 दिन तक उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंड का ओवरडोज जारी रहेगा।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबरें

2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो 6 और 7 जनवरी को सर्दी और बढ़ जाएगी और इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह-सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही है जिसका असर सड़कों पर देखने को मिला और वाहनों की रफ्तार कम होने से कई जगह पर जाम वाली स्थिति हो गई। इससे पहले बुधवार को नोएडा का तापमान 5 डिग्री रहा जबकि अमृतसर का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा। शिमला में पारा माइनस 3 डिग्री रहा और लखनऊ में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान के चूरू में तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed