Weather Today: दिल्ली-नोएडा में कड़ी धूप के बाद झमाझम बारिश, अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी
Weather News: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर व आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक गरज के साथ तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
Delhi Weather Today: दिल्ली-नोएडा में दिन भर कड़ी धूप के बाद शाम करीब चार बजे मौसम अचानक से बदल गया। शाम होते ही घने बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। इसके कुछ ही देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले 29 मार्च को भी शहरवासियों को ऐसा ही मौसम देखने को मिला था। बुधवार को दिन में तेज धूप खिली थी। हालांकि, शाम होते-होते यहां अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के बार बारिश भी हुई थी।संबंधित खबरें
मौसम विभाग ने जारी किया तीन दिन का अलर्टभारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के लिए दो दिन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गरज के साथ इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 31 मार्च यानी शुक्रवार को इन इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा एक अप्रैल को भी यहां बारिश हो सकती है।आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ नरेश ने बताया, बुधवार को बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई थी। आने वाले दो दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। पूरे भारत में तापमान सामान्य है और अभी लू की कोई संभावना नहीं है।
तापमान बना रहेगा सामान्यमौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर का मौसम सामान्य बना रहेगा। भले ही यहां बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक मार्च से लेकर चार मार्च तक दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास जाने की संभावना है। इसके चलते शहरवासियों को दोपहर के समय गर्मी का भी अहसास होगा। हालांकि, इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है और पारा तेजी से ऊपर की ओर चढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited