Delhi Weather Today: आज से दिल्ली का मौसम लेगा करवट, पहाड़ों पर बारिश बढ़ाएगी ठंड

Delhi Weather Today: दिल्ली में आज से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ेगी, जबकि दोपहर के समय धूम खिलने से ठंड का अहसास नही होगा। पहाड़ों पर बारिश के चलते दिल्ली में अब ठंड बढ़ने वाली है।

आज से बढ़ेगी दिल्ली की ठंड (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Weather Today: दिल्ली में दिसंबर में कड़ाके की ठंड देखने को मिलती है। लेकिन इस बार का माजरा अलग है। इस बार दिसंबर में अभी तक हल्की ठंड ही महसूस हुई है। लेकिन अब ठंड में इजाफा होने वाला है। पहाड़ों पर हुई बारिश का असर दिल्ली में देखने को मिलने वाला है। आज से दिल्ली का मौसम करवट लेने वाला है। आज से सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने के आसार है, मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।

संबंधित खबरें

दिल्ली वेदर सुबह और शामें होंगी ठंडी, दिन में धूप

संबंधित खबरें

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। दिसंबर का महीना लगने के बावजूद सर्दी अपना असर नहीं दिखा रही है, हालांकि आज से मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह और शाम के मौसम में ठंड बढ़ने वाली है, हालांकि दिन में दूप के दीदार अभी होंगे। धूप के कारण दिन के समय सर्दी अपना जोर नहीं दिखाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों की बारिश के असर से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed