Rain Alert in Delhi: दिल्लीवासी छाता रखें तैयार, बारिश का येलो अलर्ट; हरियाणा-पंजाब में भी कड़ाके की ठंड में जमकर भिगोएंगे मेघ

Delhi Rain Forecast: राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा और पंजाब में अगले 7 दिन तक बारिश का अलर्ट है।

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

Delhi Rain Forecast: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार से ही पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है। लिहाजा, मौसम में तेजी के साथ तब्दीली देखने को मिल सकती है। बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश होगी, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिल सकती है, लेकिन बाद में छटने से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास होना शुरू होगा। वहीं, सर्द मौसम के बीच शहर में कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में मंगलवार सुबह घनी धुंध छाई हुई है, जिससे पानीपत और बठिंडा समेत अन्य जगह विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर तक नजर आई। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना

End Of Feed