Delhi Weather News: दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक छाया रहेगा घना कोहरा, आईएमडी ने लगाया पूर्वानुमान

Delhi Weather News: दिल्ली में मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाते हुए बता कि 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक घना कोहरा दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में छाया रहेगा।

Delhi Weather Update IMD Predicts Heavy Fog in Delhi from 25 to 28 December

दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का आईएमडी का पूर्वानुमान

Delhi Weather News: दिल्ली के मौसम को लेकर आईएमडी ने घने कोहरे को लेकर पूर्वानुमान लगाया है। बता दें इससे पहले शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन राजधानी में एक बूंद बारिश के भी नामोनिशान नहीं थे। अब मौसम विभाग ने 25 से 28 दिसंबर तक घना कोहरा होने का पूर्वानुमान लगाया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा था, लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार कोहरा आने वाले 3 से 4 दिन तक बना रहेगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान भी बहुत कम बना हुआ है। राजधानी में ठिठुरने वाली ठंड बनी हुई है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री बताया जा रहा है। वहीं अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री बताया जा रहा है। इसके साथ ही 29 और 30 दिसंबर को हल्का कोहरा होने का अनुमान व्यक्त किये गए हैं।

राजधानी में प्रदूषण का कहर

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी कम होने के नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली की हवा अभी सबसे खराब श्रेणी में बनी हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भारत में सबसे खराब था। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान के एक बार फिर गिरने के संभावना है। इसके साथ ही आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत की सापेक्ष आर्द्रता।

दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन द्वारा गैप 3 नियमों को तत्काल प्रभाव के साथ लागू किया गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए एयर मैनेजमेंट कमीशन ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए एनसीआर राज्यों को बीएस 3 पेट्रोल और बीएसएल डिजल चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करना चाहिए। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर आदि जिले में प्रतिबंधित करने की सलाह दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited