Delhi Weather News: दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक छाया रहेगा घना कोहरा, आईएमडी ने लगाया पूर्वानुमान
Delhi Weather News: दिल्ली में मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाते हुए बता कि 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक घना कोहरा दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में छाया रहेगा।
दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का आईएमडी का पूर्वानुमान
राजधानी में प्रदूषण का कहर
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी कम होने के नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली की हवा अभी सबसे खराब श्रेणी में बनी हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भारत में सबसे खराब था। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान के एक बार फिर गिरने के संभावना है। इसके साथ ही आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत की सापेक्ष आर्द्रता।
दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन द्वारा गैप 3 नियमों को तत्काल प्रभाव के साथ लागू किया गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए एयर मैनेजमेंट कमीशन ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए एनसीआर राज्यों को बीएस 3 पेट्रोल और बीएसएल डिजल चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करना चाहिए। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर आदि जिले में प्रतिबंधित करने की सलाह दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited