दिल्‍ली-एनसीआर वालों सावधान, पश्चिमी विक्षोभ करेगा बर्फीला अटैक

Delhi Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में काड़के की ठंड लगातार सितम ढहा रही है, लेकिन मौसम विभाग इसे सिर्फ ट्रेलर बता रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हो सकती है। नए साल के साथ दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

घने धुंध में लाइट जलाकर सड़क पर जाते वाहन



मुख्य बातें
  • 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद बढ़ेगी ठंड
  • दिल्‍ली में 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीषण ठंड का अनुमान
  • दिल्ली में सबसे कम तापमान आया नगर में 4.0 डिग्री हुआ रिकॉर्ड


Delhi Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में इस बार ठंड थोड़ी देर से शुरू हुई है, लेकिन शुरू होने के बाद से लगातार सितम ढहा रही है। बीते रविवार से शुरू हुए भीषण ठंड को मौसम विभाग अभी ट्रेलर बता रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हो सकती है। इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा।

बता दें कि बीते रविवार से दिल्ली समेत भारत के कई उत्तरी इलाकों में भीषण ठंड के साथ शीतलहर चल रही है। आईएमडी वैज्ञाानिक आर.के. जेनामनी ने बताया कि, दिल्ली, यूपी,पंजाब और राजस्थान में शीतलहर लगातार बनी हुई है। घना कोहरा के कारण विजिबिलिटी 0-200 मीटर तक रह गई है। अगले कुछ दिन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में तेज शीतलहर जारी रहेगी। 29 दिसंबर से तापमान में कुछ सुधार की संभावना है। मंगलवार को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। दिल्ली में सबसे कम तापमान आया नगर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

नए साल पर सर्द हवाओं से कांपेगी दिल्ली

End Of Feed