Delhi Weather Update:दिल्ली में भीषण ठंड और कोहरे से मिलने वाली है राहत, जान लें मौसम विभाग का अपडेट
Delhi Weather Update: दिल्ली के मौसम को लेकर अपडेट सामने आया है बताया जा रहा है कि दिल्ली के लोगों को ठंड और कोहरे से जल्द ही राहत मिल सकती है।
इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना है
Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम बदलने वाला है और भारतीय मौसम विभाग ने इस बारे में अपडेट दिया है और कहा है कि इस महीने के आखिर में यानी 31 जनवरी को हल्की बारिश या गरज के साथ हल्के छींटे पड़ सकते हैं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है वहीं मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि 'पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हमें उम्मीद है कि अब कोहरा धीरे-धीरे कम होगा।'संबंधित खबरें
कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से खासकर न्यूनतम तापमान बढ़ना शुरू होगा और अगले तीन से चार दिनों में तापमान में 2 या 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है।संबंधित खबरें
आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान में कमी आएगी और आसमान से बादल भी छटेंगे जिससे कोहरे में कमी आ सकती है, ऐसा अनुमान जताया जा रहा है।संबंधित खबरें
इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना
IMD ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना है। सर्दी के इस मौसम में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पर्वत की चोटियों पर बर्फ पर वो नजारा नहीं दिखा जो आमूमन हर वर्ष होता है। आईएमडी ने इसके लिए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होता है और इससे उत्तर पश्चिम भारत में बेमौसम वर्षा आती है।संबंधित खबरें
अन्य राज्यों का भी जान लें मौसम
दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है, स्काईमेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत कोहरे की स्थिति होने की उम्मीद है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited