कब होगी बारिश: दिल्ली में लगातार जारी alert, फिर भी क्यों नहीं हो रही है बारिश; जानिए कारण

मौसम विभाग लगातार दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। लेकिन, बार-बार विभाग का अनुमान फेल होता जा रहा है। हालांकि, कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। ऐसे में दिल्लीवासी उसस भरी गर्मी से फरेशान हैं। इसी बीच विभाग ने बताया है कि आखिर क्या है दिल्ली में बारिश न होने का कारण। आइए जानते हैं-

दिल्ली में फिर कब होगी बारिश

मुख्य बातें
  • Delhi में येलो अलर्ट जारी
  • 8 जुलाई से एक्टिव होगा मॉनसून
  • 3 जुलाई से बारिश के आसार





Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान लोगों को मॉनसून का इंतजार था। फिर जब 29 जून को दिल्ली में बारिश हुई तो पूरी दिल्ली में पानी ही पानी नजर आने लगा। मॉनसून की दस्तक से लोगों ने गर्मी और हीटवेव से राहत की सांस ली। लेकिन, उसके बाद फिर से उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। फिर से वहीं सुखा मौसम। गर्मी से बेहाल दिल्लीवासी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग रोज भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रही है। लेकिन, हर दिन विभाग का अनुमान फेल हो रहा है। कल मंगलवार को भी विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे उमस और बढ़ गई। हालांकि, बारिश के आसार तो बनते हैं, आसमान में बादल भी छाए रहते हैं, लेकिन,शाम होते-होते बारिश की संभावना खत्म हो जाती हैं। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश न होने की कारण बताया है।
8 जुलाई तक पूरे देश एक्टिव होगा मॉनसून
विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की दस्तक 6 दिन पहले ही दिल्ली में हो चुकी है। जिसके बाद मॉनसून हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में बढ़ा और वहांजमकर बरस रहा है। विभाग का अनुमान है कि 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में एक्टिव हो जाएगा।
End Of Feed