कब होगी बारिश: दिल्ली में लगातार जारी alert, फिर भी क्यों नहीं हो रही है बारिश; जानिए कारण
मौसम विभाग लगातार दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। लेकिन, बार-बार विभाग का अनुमान फेल होता जा रहा है। हालांकि, कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। ऐसे में दिल्लीवासी उसस भरी गर्मी से फरेशान हैं। इसी बीच विभाग ने बताया है कि आखिर क्या है दिल्ली में बारिश न होने का कारण। आइए जानते हैं-
दिल्ली में फिर कब होगी बारिश
- Delhi में येलो अलर्ट जारी
- 8 जुलाई से एक्टिव होगा मॉनसून
- 3 जुलाई से बारिश के आसार
Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान लोगों को मॉनसून का इंतजार था। फिर जब 29 जून को दिल्ली में बारिश हुई तो पूरी दिल्ली में पानी ही पानी नजर आने लगा। मॉनसून की दस्तक से लोगों ने गर्मी और हीटवेव से राहत की सांस ली। लेकिन, उसके बाद फिर से उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। फिर से वहीं सुखा मौसम। गर्मी से बेहाल दिल्लीवासी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग रोज भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रही है। लेकिन, हर दिन विभाग का अनुमान फेल हो रहा है। कल मंगलवार को भी विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे उमस और बढ़ गई। हालांकि, बारिश के आसार तो बनते हैं, आसमान में बादल भी छाए रहते हैं, लेकिन,शाम होते-होते बारिश की संभावना खत्म हो जाती हैं। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश न होने की कारण बताया है।
8 जुलाई तक पूरे देश एक्टिव होगा मॉनसून
विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की दस्तक 6 दिन पहले ही दिल्ली में हो चुकी है। जिसके बाद मॉनसून हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में बढ़ा और वहांजमकर बरस रहा है। विभाग का अनुमान है कि 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में एक्टिव हो जाएगा।
ये भी जानें- Bihar weather: बिहार में मॉनसून मेहरबान, भारी बारिश का अलर्ट; मेघगर्जन के साथ गिरेगी बिजली
बारिश में देरी की वजह
इस बार केरल में मॉनसून की दस्तक सामान्य समय से दो दिन पहले हुई थी। 30 मई को केरल में दस्तक देने के बाद मॉनसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ा। जिसके बाद इसकी गति कम हो गई। यही वजह है कि आज बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने देरी से दस्तक दी। और इस वजह है कि उत्तर भारत में गर्मी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- UP Rain Update: जुलाई में झमाझम बारिश से तर-बतर होगी यूपी, गर्मी बोलेगी टाटा बाय-बाय, 65 जिलों में बड़ा अलर्ट
इस बार 13 सालों में सबसे कम बारिश
मॉनसून की गति धीमी होने के कारण ही 11 जून से 27 जून के बाद सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। आमतौर पर इस समय 165.3mm बारिश होनी थी। जबकि जून में इस बार केवल 147.2 mm बारिश ही दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार पिछले 13 सालों में यह सबसे गम बारिश है।
क्या आज बारिश होगी?
वहीं विभाग ने अब 6 जुलाई के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताएं हैं। इसके साथ ही विभाग ने अब दिल्ली में बारिश को लेकर अपना अनुमान बदल दिया है। विभाग के अनुसार अब दिल्ली में मध्यम बारिश होगी। मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन, जिसके आज यहां यलो अलर्ट लगाया गया है।
ये भी जानें- Monsoon Live Update: यूपी-बिहार में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, IMD ने जुलाई में अच्छी बारिश के दिए संकेत
क्या आज होगी दिल्ली में बारिश ?
विभाग के अनुसार बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं। लेकिन, मॉनसून रेखा के पास नहीं पहुंचने के कारण दिल्ली एनसीआर में बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। आज 3 जुलाई को विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
7 से 8 जुलाइ को गर्ज के साथ बारिश
आईएमडी के मुताबिक एक दिन में 7.6mm से लेकर 35.5mm की बारिश मध्यम बारिश मानी जाता है। वहीं भारी बारिश के दौरान 65.55mm से लेकर 124.4mm तक बारिश होती है। विभाग के अनुसार 6 जुलाई तक मौमस ऐसा ही बना रहेगा। जिसके बाद 7 और 8 जुलाई से गरज के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited