Delhi Weather: दिल्ली में क्यों पड़ती है शिमला-मनाली से भी ज्यादा सर्दी, ये है इसके पीछे की वजह

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड है और लोग अपने घरों में कैद हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है कि दिल्ली में सर्दी और गर्मी दोनों अधिक रहती है।

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड है और लोग अपने घरों में कैद हैं। दिल्ली का तापमान पर्वतीय इलाकों शिमला एवं मसूरी से भी कम हो गया है। दिल्ली के रिज एवं आयानगर केंद्र पर 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बीते दो सालों में यह दिल्ली का सबसे न्यूनतम तापमान है। वहीं डलहौजी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला 5.2, कांगड़ा 3.2, शिमला 3.7, देहरादून 4.6, मसूरी 4.4, नैनीताल 6.2 रहा। दिल्ली की सर्दी पर गाने भी बने हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है कि दिल्ली में सर्दी और गर्मी दोनों अधिक रहती है।

संबंधित खबरें

दिसंबर और जनवरी के महीने में दिल्ली भयंकर सर्दी की गिरफ्त में रहती है। दिल्ली के करीब एनसीआर का भी यही हाल रहता है। दिल्ली में इस सर्दी के पीछे की वजह यहां की भौगोलिक स्थिति है। दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली हवाओं का असर दिल्ली पर भी पड़ता है। दिसंबर और जनवरी में इन देशों से सर्द हवाएं आती हैं। इन हवाओं से उत्तर और उत्तर-पश्चिम के इलाके में बारिश होती है। इस वजह है दिसंबर और जनवरी में दिल्ली में सर्दी काफी हो जाती है।

संबंधित खबरें

बर्फबारी है वजह

संबंधित खबरें
End Of Feed