MCD Mayor Election: शैली ओबेरॉय एक बार फिर बनीं मेयर, मैदान से हटी बीजेपी
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में बिना किसी तनाव और हंगामे के आप की शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर चुन ली गईं। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम को वापस ले लिया।
एमसीडी मेयर के लिए चुनाव
- एमसीडी मेयर के लिए चुनाव
- आप- बीजेपी में आरोप तेज
- आप की शैली ओबेरॉय हैं निवर्तमान मेयर
MCD
शिखा रॉय(बीजेपी) बनाम शैली ओबेरॉय(आप)
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी पार्षद शिखा रॉय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय का सामना होना था। इसी तरह, पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से आप के मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बीजेपी के सोनी पांडेय से भिड़ने वाले थए।सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को सत्र की अध्यक्षता करने के लिए सदन के वरिष्ठतम पार्षद और आप नेता मुकेश गोयल के नाम पर मुहर लगा दी। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कार्यवाही शुरू होने और सामान्य कॉल-इन किए जाने तक सभी उम्मीदवार प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
- आप की तरफ से शैली ओबेरॉय चुनावी मैदान में
- बीजेपी की तरफ से शिखा रॉय लेकिन नाम वापस लिया।
- नियमों के मुताबिक हर साल मेयर चुनाव करने का प्रावधान
एमसीडी बड़े नगर निकायों में से एक
एमसीडी, दुनिया के सबसे बड़े नागरिक निकायों में से एक है। जिसे पिछले साल मई में केंद्र सरकार द्वारा प्रशासनिक दक्षता और वित्तीय अनुशासन लाने के लिए एकीकृत किया गया था। एमसीडी चुनाव पिछले साल दिसंबर 2022 में हुए थे जिसमें आप कुल 250 में से 134 वार्डों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। महापौर और उप महापौर का चुनाव करने के लिए सदन को जनवरी 2023 में मिलना था। , लेकिन हिंसा और राजनीतिक मतभेदों के कारण इसे तीन बार स्थगित करना पड़ा। आखिरकार 22 फरवरी को चुनाव हुए जिसमें आप के उम्मीदवारों ने दोनों पदों पर जीत हासिल की।हालांकि उनकी सेवा नियमों के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त हो गई थी क्योंकि दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 में वित्तीय वर्ष की शुरुआत में अप्रैल में महापौर पद के लिए नए सिरे से चुनाव कराने का प्रावधान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited