MCD Mayor Election: शैली ओबेरॉय एक बार फिर बनीं मेयर, मैदान से हटी बीजेपी

MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में बिना किसी तनाव और हंगामे के आप की शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर चुन ली गईं। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम को वापस ले लिया।

एमसीडी मेयर के लिए चुनाव

मुख्य बातें
  • एमसीडी मेयर के लिए चुनाव
  • आप- बीजेपी में आरोप तेज
  • आप की शैली ओबेरॉय हैं निवर्तमान मेयर

MCD Mayor Election: दिल्ली को नया मेयर मिल चुका है। इस दफा एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय पर भरोसा जताया और वो एक बार फिर मेयर बन गईं। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि चुनावी माहौल गरमागरमी वाला होगा। क्योंकि मतदान से ठीक दो दिन पहले बीजेपी ने आप के एक पार्षद को अपने खेमें में ला दिया। लेकिन बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस ले लिया। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी किसी तरह निगम की सत्ता पर काबिज होने के फिराक में है।

संबंधित खबरें

शिखा रॉय(बीजेपी) बनाम शैली ओबेरॉय(आप)

संबंधित खबरें

ग्रेटर कैलाश से बीजेपी पार्षद शिखा रॉय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय का सामना होना था। इसी तरह, पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से आप के मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बीजेपी के सोनी पांडेय से भिड़ने वाले थए।सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को सत्र की अध्यक्षता करने के लिए सदन के वरिष्ठतम पार्षद और आप नेता मुकेश गोयल के नाम पर मुहर लगा दी। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कार्यवाही शुरू होने और सामान्य कॉल-इन किए जाने तक सभी उम्मीदवार प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed