Delhi News: दिल्ली में बनेगा एक और बस अड्डा, हरियाणा-पंजाब के यात्रियों को मिलेगी राहत, राजधानी में खत्म होगा जाम का झाम

Delhi News: दिल्ली में चौथा आईएसबीटी बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टिकरी बॉर्डर पर जमीन के टुकड़े की तलाश की जा रही है, जहां आईएसबीटी का विकास किया जाएगा। नए आईएसबीटी के बनने से हरियाणा-पंजाब के लोगों को राहत मिलेगी और शहर में जाम का झाम भी खत्म होगा।

दिल्ली में बनेगा एक और बस अड्डा, हरियाणा-पंजाब के यात्रियों को मिलेगी राहत

Delhi New ISBT: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नया इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। बता दें कि दिल्ली में पहले ही से तीन आईएसबीटी हैं। ये आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में स्थित हैं। अब चौथा आईएसबीटी बनाने की तैयारी की जा रही है। ये परियोजना अभी शुरुआती चरण में है और इसके लिए जमीन खोजी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, टिकरी बॉर्डर पर जमीन की तलाश की जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, टिकरी बॉर्डर पर आईएसबीटी बनने से कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर बसों का दबाव कम होगा। इससे हरियाणा और पंजाब जाने वाली बसें सीधा टिकरी बॉर्डर पर जाएंगी। टिकरी बॉर्डर पर आईएसबीटी बनने से न केवल आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि यहां व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि टिकरी बॉर्डर से कश्मीरी गेट आईएसबीटी की दूरी करीब 40 किमी है। इससे लोगों को इतनी दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। साथ ही जाम की स्थिति भी खत्म हो जाएगी।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed