कंझावाला कांड पर सियासत के बीच थाने के बाहर बवाल! महिलाओं की मांग- फांसी दो; LG बोले- शर्म से झुक गया सिर

Kanjhawala Death Case: दरअसल, कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के कंझावाला में हुए सड़क हादसे को लेकर सोमवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावाला कांड पर सियासत के बीच सोमवार (दो जनवरी, 2022) को थाने के बाहर जमकर बवाल हुआ। सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर भारी संख्या में एकजुट हुई महिलाओं ने केस को लेकर विरोध जताया। उनका गुस्सा इस कदर फूटा कि सामने आई एक गाड़ी को घेर कर वह अपनी नाराजगी जाहिर करने लगीं। प्रदर्शनकारियों महिलाओं में से कुछ इस दौरान गाड़ी के बोनट को तेजी से पीटने लगी थीं, जबकि कई नारे लगाते हुए मांग उठा रही थीं कि दोषियों को फांसी दी जाए।

संबंधित खबरें

इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है। रविवार रात उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुई अमानवीय घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं आरोपियों की भयावह असंवेदनशीलता देखकर स्तब्द्ध हूं। पुलिस आयुक्त के साथ स्थिति पर नजर बनाए हूं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed