न्यू ईयर पर इतने करोड़ की शराब गटक गए दिल्ली वाले, बोतलें गिन हो जाएंगे हैरान

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में न्यू ईयर के मौके पर शराब के बोतलों की संख्या करोड़ों में बिकीं। दिल्ली सरकार को करीब 560 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है।

न्यू ईयर पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड बिक्री

छलकाए जाम आपके नाम गाना तो आपने सुना ही होगा। दरअसल यह गाना साल के 365 दिन बजता है। लेकिन न्यू ईयर(new year celebration) के मौके पर यह गाना आपको यत्र तत्र सर्वत्र सुनने को मिलेगा। लेकिन यहां बात हम दिल्ली की करेंगे जहां न्यू ईयर के मौके पर लोगों से शराब(liquor sale in delhi) का इतना सेवन किया कि आप बॉचल गिनते रह जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच लोगों ने 218 करोड़ रुपए से अधिक की शराब गटक डाली। अगर बात 31 दिसंबर की करें तो 20 लाख से अधिक शराब की बोतलें बिकीं जिसकी कीमत करीब 45 करोड़ थी।

एक करोड़ से अधिक शराब के बोतलों की बिक्री

एक्साइज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 24 से 31 दिसंबर के बीच ह्लिस्की समेत शराब की 1 करोड़ 10 लाख से अधिक बोतलें बेची गईं थीं। इन सात दिनों के भीतर 27 दिसंबर मात्र एकलौती तारीख बची जब 11 लाख से कम शराब की बोतलें बिकीं और 19.3 करोड़ राजस्व हासिल हुआ। दिसंबर के महीने में औसतन प्रतिदिन 13 लाख शराब की बोतलें बिकीं जो पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक है। दिल्ली सरकार को कुल 560 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई। 2021 में दिसंबर के महीने में दिल्ली में 12.52 लाख बोटल, 2020 में 12.95 और 2019 में 12.55 शराब की बोतलें बेचीं गईं।
End Of Feed