Delhi weather: दिल्ली वालों को कोहरे और ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत, लेकिन 14 जनवरी के बाद फिर सताएगी शीतलहर

Delhi weather forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में 12 जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी होगी। लेकिन 14 जनवरी के बाद दिल्ली में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक भी तापमान पहुंच सकता है। जिसकी वजह से दिल्ली में शीतलहर फिर से शुरू हो जाएगी और तापमान में गिरावट होगी।

Delhi weather forecast

दिल्ली वालों को ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

Delhi weather forecast: देश की राजधानी दिल्ली में कल 12 जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी दिखेगी। न्यूनतम पारा 9°C रहेगा और अधिकतम 19°C रहने का अनुमान है। लेकिन 13, 14,15 जनवरी को मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी कर बताया है कि एक बार फिर घने कोहरे की तस्वीर देखने को मिलेगी। 14 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर फिर से शुरू हो जाएगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 14 जनवरी के बाद दिल्ली में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक भी तापमान पहुंच सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, शहर में न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।

विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने और बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर से शीतलहर चलने का अनुमान है।

दिल्ली में बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित पालम वेधशाला में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 20 ट्रेन एक से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं।

वहीं, दिल्ली इंटरनेशलन एयरपोर्ट लिमिटेड ने ट्वीट किया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को उड़ानों के संबंध में अपडेट जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

मौसम कार्यालय के अनुसार विजिबिलिटी जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय बहुत घना कोहरा होता है। वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच विजिबिलिटी की स्थिति में घना, 201 से 500 मीटर के बीच मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच विजिबिलिटी की स्थिति में हल्का कोहरा होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited