प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली में रॉकेट हो गई बिजली की मांग, पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

दिल्ली में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। प्रचंड गर्मी से दिन में तो कोई राहत नहीं है, लेकिन रात में भी गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार 18 जून को दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

दिल्ली में बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। प्रचंड लू (Heatwave) की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिन में सूरज से आग बरस रही है तो रात में भी तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच दिल्ली में बिजली की डिमांड (Delhi's Peak Power Demand) भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज यानी मंगलवार 18 जून को बिजली की मांग ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। मंगलवार को बिजली की मांग नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।
तपती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 8,647 मेगावाट पर पहुंच गई, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का पिछला रिकॉर्ड इसी साल 29 मई को बना था जब 8,302 मेगावाट की मांग आई थी। दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 22 मई, 2024 को पहली बार 8,000 मेगावाट तक पहुंची थी।
दिल्ली में बिजली की मांग का आंकड़ा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) के मुताबिक, भीषण गर्मी का दौर राजधानी की बिजली मांग को लगातार बढ़ाता जा रहा है। बिजली मांग मंगलवार दोपहर 3.22 बजे पर 8,647 मेगावाट तक पहुंच गई।
End Of Feed