दिल्ली में अलीपुर से IGI तक दिल्ली का तीसरा रिंग रोड तैयार! दिसंबर से भरेंगे फर्राटा

दिल्ली में तीसरा रिंग रोड बनकर लगभग तैयार है। UER-2 नाम से इस रोड के इसी साल दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद है। इस रोड के बन जाने से दिल्ली के अंदरूनी और बाहरी रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होने की उम्मीद है।

दिल्ली में बन रहा तीसरा रिंग रोड

दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और वाहनों का दबाव कम करने के लिए तीसरी रिंग रोड पर काम किया जा रहा है। इस तीसरी रिंग रोड पर दिसंबर से वाहन दौड़ाने की तैयारी कर ली गई है। DDA यहां बहुत ही महत्वपूर्ण अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER-2) का निर्माण करवा रहा है। UER-2 की कार्य प्रगति को लेकर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है।

दिल्ली में पहले ही रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा है। इन दोनों रिंग रोड के ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए तीसरी रिंग रोड बनाई गई है। इसके शुरू हो जाने से पहले की दोनों रिंग रोड पर करीब ढाई लाख वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद है।

सफर होगा सुहाना

इस नए रिंग रोड के खुल जाने से दिल्ली में अलीपुर से IGI एयरपोर्ट का सफर काफी सुगम हो जाएगा। बता दें कि 3600 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली में UER-2 का काम किया जा रहा है। इसी साल दिसंबर से इस पर ट्रैफिक चलाने की तैयारी की जा रही है।

End Of Feed