दिल्ली के कई इलाकों में पैर पसार रहा डेंगू, रहें सावधान

Dengue in Delhi: दिल्ली में बदलते मौसम की वजह से बीते कुछ दिनों से वायरल संक्रमण और डेंगू के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। सफदरजंग अस्पताल में जुलाई से अब तक कुल 95 मरीज भर्ती हो चुके हैं।

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ें

Dengue in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर डेंगू पैर पसार रहा है। राजधानी के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को सफदरजंद अस्पताल में 24 घंटों के दौरान डेंगू के 15 संदिग्ध मरीज आए। जिनमें से अभी 12 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जुलाई महीने से अब तक सफदरजंग हॉस्पिटल कुल 95 मरीज एडमिट हो चुके हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है।

मौसम में बदलाव का स्वास्थ्य पर असर

दिल्ली के अस्पतालों में वायरल संक्रमण के कारण तेज बुखार और खांसी जुकाम के मरीजों की तदाद में एक चौथाई तक इजाफा हुआ है। मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों के अनुसार ओपीडी में आने वाले मरीजों में से 30-40 फीसदी लोगों को बुखार और वायरल जैसे लक्षण हैं। इमरजेंसी में भी मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। इस वजह से बीते कुछ दिनों से वायरल संक्रमण और डेंगू के मरीज बढ़े हैं। ऐसे में लोगों को बीमारी से डरने की जगह सतर्कता बतरने की जरूरत हैं।
End Of Feed