Fog in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, 100 से अधिक उड़ानों में देरी; दर्जनों ट्रेनें हुईं लेट
Fog in Delhi-NCR: दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने यात्रियों से अपील की कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें। इसके साथ ही दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही है।
फाइल फोटो।
Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई। इसका असर विमानों और ट्रेनों पर पड़ा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह 6 बजे कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। लो विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 विमानों पर कोहरे का असर पड़ा है। इसके साथ ही दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही है।
उत्तर भारत में घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मध्यम से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। सेंट्रल कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 6 बजे के करीब 408 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह 6 बजे एक विज्ञप्ति में कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। लो विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
100 से अधिक विमानें प्रभावित
फ्लाइटराडार24 के अनुसार, औसत 41 मिनट की देरी हुई। हालांकि, डीआईएएल ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि सीएटी III-अनुपालन वाली उड़ानें टेक ऑफ और लैंड कर सकती हैं। इसके अलावा दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 6 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
Train list.
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू
दिल्ली- वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत चरण 3 के प्रावधानों को फिर से लागू किया गया। दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का आकलन किया गया, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार शाम 4 बजे 357 बजे तक पहुंच गया, जो बुधवार को 297 था।
दिल्ली- वायु प्रदूषण को कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति और खराब होने से बचाने के लिए चरण 3 के तहत निर्धारित मानदंडों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया। रविवार को ग्रैप चरण 3 में गैर-औद्योगिक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। चरण 3 के अंतर्गत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करना आवश्यक है।
ग्रैप-3 में इन पर प्रतिबंध
चरण 3 के तहत, दिल्ली और आस-पास के निर्माताओं में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (चार पहिया वाहन) पर प्रतिबंध है। चरण 3 में राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-IV या पुराने मानक वाले गैर-आवश्यक डीजल इंजन से चलने वाले मध्यम श्रेणी के मॉडल पर भी प्रतिबंध है। दिल्ली-महाराष्ट्र क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किया गया है, जो वायु गुणवत्ता चार चरणों में जारी है - चरण I (खराब,एक्यूआई 201-300), चरण II (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400 ), चरण III (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण IV (गंभीर स्तर, एक्यूआई 450 से ऊपर)।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited