दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास छाया घना कोहरा, कई उड़ानों पर असर; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
दिल्ली में जारी ठंड के बीच गुरुवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इसका असर वाहनों पर पड़ा। घने कोहरे से विमान परिचालन भी बाधित हो सकता है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
फाइल फोटो।
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को सड़कों पर घना कोहरा नजर आया जिस वजह से रोड पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। दिल्ली में घने कोहरे से विमान परिचालन भी बाधित हो सकता है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
दिल्ली एयरपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"
विमानों पर कोहरे का असर
वहीं, एक और पोस्ट में कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी रहने के दौरान, कैट 3 मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।"
दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, रनवे पर विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर के बीच थी, जबकि सुबह 6 बजे सामान्य विजिबिलिटी शून्य हो गई। जो उड़ानें कम विजिबिलिटी संचालन के लिए सक्षम थीं, वे उतरने में सक्षम रहीं, लेकिन अन्य उड़ानों को देरी या डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत पड़ोसी क्षेत्रों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही की लोगों को खराब विजिबिलिटी और चुनौतीपूर्ण आवागमन स्थितियों के बारे में चेतावनी दी है।
आईएमडी ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 4 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड, उत्तरी हवाओं से और बढ़ेगी सर्दी, कल इन जिलों में बारिश के आसार
Mumbai Crime: मीरा रोड पर गोली मारकर बिजनेसमैन की हत्या, एक अपराध मामले का गवाह था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में कोहरे का अलर्ट जारी, हवाओं का बदला रुख, ठंड से मिलेगी जल्द राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited