दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास छाया घना कोहरा, कई उड़ानों पर असर; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

दिल्ली में जारी ठंड के बीच गुरुवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इसका असर वाहनों पर पड़ा। घने कोहरे से विमान परिचालन भी बाधित हो सकता है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

फाइल फोटो।

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को सड़कों पर घना कोहरा नजर आया जिस वजह से रोड पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। दिल्ली में घने कोहरे से विमान परिचालन भी बाधित हो सकता है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

दिल्ली एयरपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"

विमानों पर कोहरे का असर

वहीं, एक और पोस्ट में कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी रहने के दौरान, कैट 3 मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।"

End Of Feed