Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, कई इलाकों में धुंध की चादर; 500 के करीब पहुंचा AQI

दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार सुबह सात बजे तक दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 448 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है-

दिल्ली में एक्यूआई का स्तर (सांकेतिक फोटो)

Delhi Pollution: दिल्ली में गुरुवार सुबह सात बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 448 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में 366 नंबर बना हुआ है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच

राजधानी दिल्ली के अधिकांश और अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 450, आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 472, बवाना में 454, बुराड़ी क्रॉसिंग में 473, मथुरा रोड में 467, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 451,डीटीयू में 459, द्वारका सेक्टर 8 में 460, आईटीओ में 475, जहांगीरपुरी में 478, जवाहरलाल नेहरू स्टेशन में 447, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 458, मंदिर मार्ग में 444, मुंडका में 458, नजफगढ़ में 404, नरेला में 441, नेहरू नगर में 485, नॉर्थ कैंपस डीयू में 445, ओखला फेस 2 में 467, पटपड़गंज में 468, पंजाबी बाग में 476, पूषा में 438, आरके पुरम में 457, रोहिणी में 470, सिरी फोर्ट में 466, सोनिया विहार में 463, श्री अरविंदो मार्ग में 419, विवेक विहार में 475, वजीरपुर में 482 को बना हुआ है।

End Of Feed