Delhi: दिल्‍ली एयरपोर्ट के सभी एंट्री गेटों पर यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधा, सफर बन जाएगा आसान

Delhi: एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी अब टर्मिनल के सभी गेटों पर डिजी यात्रा सुविधा शुरू करने जा रही है। अभी यह सुविधा सिर्फ एक ही गेट पर मिल रही है, जल्‍द ही तीनों टर्मिनल के सभी गेटों पर डिजी यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी।

एयरपोर्ट के गेट नंबर दो पर डिजी यात्रा की सुविधा

मुख्य बातें
  • अभी सिर्फ टर्मिनल 3 के गेट नंबर दो पर मिल रही सुविधा
  • एयरपोर्ट आने वाले करीब 3 हजार यात्री रोजाना कर रहे इसका इस्‍तेमाल
  • फरवरी तक टर्मिनल 3 के आठ गेटों पर शुरू हो जाएगा डिजी यात्रा सुविधा

Delhi: हवाई यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट अथॉरिटी बड़ी पहल करने जा रही है। एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के प्रति यात्रियों की बढ़ती दिलचस्‍पी को देखते हुए अब टनिर्मनल-3 के सभी आठों गेटों पर यह सिस्टम लगाने का फैसला किया गया है। फिलहाल यात्रियों को अभी गेट नंबर-2 पर ही डिजी यात्रा की सुविधा मिल रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, इस सुविधा का यात्रियों से बहुत ही सकारात्‍मक फीडबैक मिला है। जिसकी वजह से अब इस सुविधा को और भी ज्‍यादा विस्‍तार देने का फैसला किया गया है।

संबंधित खबरें

इस सप्ताह टर्मिनल के एक और गेट पर डिजी यात्रा की शुरुआत कर दी जाएगी। वहीं, फरवरी माह से डर्मिनल 3 के सभी आठ गेटों पर यात्रियों को डिजी यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी। इसके बाद टी-1 और टी-2 पर भी डिजी यात्रा की शुरूआत की जाएगी। आने वाले कुछ ही समय में एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी। जिसके बाद यात्री बहुत कम समय में आसानी से अपनी फ्लाईट पकड़ सकेंगे।

संबंधित खबरें

डिजी यात्रा का उपयोग करने लाइन में लगने से मिलता है छुटकाराएयरपोर्ट ऑथारिटी के अधिकारियों ने बताया कि बीते साल अक्‍टूबर माह में शुरू किए गए डिजी यात्रा सुविधा को शुरुआत में करीब 10 से 15 यात्री ही प्रतिदिन उपयोग करते थे। वहीं, अब इस सुविधा का प्रतिदिन उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या 3 हजार तक पहुंच गई है। यात्रियों की इस संख्‍या में हर दिन इजाफा हो रहा है। यात्रि इस सुविधा का खूब फायदा उठा रहे हैं। बता दें कि डिजी यात्रा ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्री का चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास बन जाता है। ऐसे यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश करने से लेकर सीआईएसएफ की सुरक्षा जांच तक के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता। इन यात्रियों को सिर्फ वेब चेक-इन करना पड़ता है। जिसके बाद ये अपनी फ्लाइट तक पहुंच सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, अभी एक ही गेट पर यह सुविधा होने के कारण यहां यात्रियों की भीड़ लगने लगी है। जिसकी वजह से अब इसे एयरपोर्ट के सभी गेटों पर शुरू किया जाएगा। जिससे जहां यात्रियों को फायदा मिलेगा,वहीं एयरपोर्ट पर लगने वाली भीड़ में भी भारी कमी आएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed