मर्यादा तार तार, एमसीडी मेयर चुनाव में लात-घूंसे और ब्लेड,अब आरोप-प्रत्यारोप

दिल्ली के सिविक सेंटर में पार्षद मेयर के चुनाव के लिए जुटे हुए थे। लेकिन जो नजारा सामने आया उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। आप और बीजेपी के पार्षदों में लात घूंसे चले, माइक को तोड़ दिया गया। कुर्सियों को फेंका गया और उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

दिल्ली नगर निगम(mcd mayor election) को शुक्रवार को नया मेयर मिलने वाला था। आप, बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद सिविक सेंटर में दाखिल हुए। सभी ने अपनी अपनी जगह ग्रहण की। लेकिन आगे क्या होना है शायद यह भी पहले से तय था। मामला पार्षदों के शपथ से जुड़ा था कि आखिर शपथ पहले चुने हुए पार्षदों को दिलाई जाएगी या नामित पार्षदों को। झगड़े की शुरुआत इसी मुद्दे को लेकर हुई और उसके बाद का नजारा शर्मसार करने वाला रहा। पार्षद मर्यादा को भूल एक दूसरे पर लात घूंसे चलाने लगे। अब खबर यह भी है कि इस हंगामे में ब्लेड का भी इस्तेमाल हुआ। बीजेपी का कहना है कि उसके दो पार्षदों पर ब्लेड से हमला हुआ जिसमें हाथ पर कट के निशान आए। हालांकि आम आदमी पार्टी पूरे हंगामे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है।

आप को था हार का डर

आप का कहना है कि अनैतिक तरीके से नगर निगम पर बीजेपी कब्जा करने की कोशिश कर रही है। जनमत का अपमान किया जा रहा है। नियम कानूनों की अनदेखी कर बीजेपी किसी तरह अपने मेयर को गद्दी पर आसीन कराना चाहती है। बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने क्या कहा, उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी का हार का डर सता रहा था। उसकी वजह से उनके पार्षद पीठासीन अधिकारी के टेबल पर चढ़ गए माइक को तोड़ा, कुर्सियों को फेंकने लगे और पूरे माहौल अशांत कर दिया। यही नहीं कुछ आप पार्षद तो शराब पीकर सदन में दाखिल हुए थे।

End Of Feed