Delhi-Dehradun Expressway: दिल्‍ली से देहरादून पहुंचे 2.5 घंटे में, जानें कब से मिलेगी रफ्तार

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्‍ली से देहरादून और हरिद्वार की दूरी इस साल के अंत तक आधी हो जाएगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो चरण को साल के अंत तक आवगमन के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, पूरा हाईवे वर्ष 2024 के शुरुआती माह तक खुलेगा। जिसके बाद यात्री दिल्‍ली से देहरादून मात्र ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

मुख्य बातें
  • दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 12 लेन और 210 किमी लंबा
  • इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों को मिलेगी 120 किमी की रफ्तार
  • इस साल के अंत तक दो चरण और अगले साल से पूरा एक्‍सप्रेसवे शुरू

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्‍ली से देहरादून और हरिद्वार की दूरी जल्‍द ही आधी होने वाली है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है और इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों के अनुसार इस एक्‍सप्रेसवे के पहले दो चरणों का उद्घाटन साल के अंत तक दिसंबर 2023 तक इस किया जाएगा। वहीं, पूरे एक्‍सप्रेसवे को वर्ष 2024 के शुरुआती माह में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई प्रमुख शहरों में आना-जाना आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे 210 किमी लंबा एक्‍सप्रेसवे है। दिल्ली और देहरादून के बीच आवगमन को तेज रफ्तार देने के लिए इसे 12-लेन का बनाया जा रहा है। इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहन 120 किमी के रफ्तार से चल सकेंगे। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी को मात्र 2.5 घंटे में तय किया जा सकेगा। वहीं, यात्री हरिद्वार मात्र तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। अभी दिल्‍ली से देहरादून पहुंचने में 4.5 से 5 घंटे का समय लगता है। इसी तरह हरिद्वार पहुंचने में साढ़े पांच से छह घंटे का समय लगता है। यह एक्‍सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच बेहतर संपर्क स्‍थापित करने के अलावा यूपी के सहारनपुर, शामली, बड़ौत और बागपत जैसे शहरों को भी तेज रफ्तार कनेक्टिविटी देगा।

संबंधित खबरें

तीन चरण में एक्‍सप्रसेवे का निर्माण, दो लिंक हाईवे भीबता दें कि इस एक्सप्रेसवे का पहला चरण का निर्माण दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे (ईपीई जंक्शन) तक हो रहा है। इस खंड पर एक 12 किमी लंबा एलिवेटेड रोड भी बन रहा है। वहीं इसका दूसरा चरण ईपीई जंक्शन से शुरू होकर सहारनपुर के बीच होगा। इसके अलावा तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून के बीच होगा। दिल्‍ली से सहारनपुर तक का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद वाहन चालक इस पर सहारनपुर तक इस एक्‍सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकेंगे। वहीं, पूरे एक्‍सप्रेसवे पर परिवहन साल 2024 से शुरू होगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ दो कनेक्टिंग हाईवे भी बनाए जाएंगे। इस हाईवे सहारनपुर-रुड़के-हरिद्वार 50.7 किमी लंबा और 6 लेन का होगा और दूसरा हाईवे अंबाला-गंगोह-शामली 101 किमी लंबा और 6 लेन का होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed